कुछ ही दिनों में होना था निकाह, इस घिनौने काम के चलते पहुँची सलाखों के पीछे
रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पुलिस ने एक युवती को नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। दरअसल उत्तराखंड में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध नशे का कारोबार नहीं रुक पा रहा है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी इस कारोबार में लिप्त हैं। पुलिस ने 331 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करने के बाद युवती को जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवती का डेढ़ माह बाद निकाह होना था। रविवार को कोतवाली में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि शनिवार को सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस ने खेड़ा कॉलोनी वार्ड नंबर पांच में शहनाज अंसारी को उसके घर के बाहर 331 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया।
पिंचा ने बताया कि युवती के कई रिश्तेदार इंजेक्शन बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं। उन्हीं के संपर्क में आकर वह भी नशीले इंजेक्शन बेचती थी। पुलिस टीम में एसएसआई बीसी जोशी, एसआई कृष्णगोपाल मठपाल, होशियार सिंह, ललित कुमार, ममता आर्या आदि थे।