Breaking NewsNational
भाजपा ने सिद्धू को घेरा
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू पर किये जा रहे जुबानी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए भाजपा ने कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी है और किसी को भी इसके विपरीत नहीं सोचना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के पंजाब प्रभारी प्रभात झा पार्टी की दो दिवसीय मंथन सत्र के समापन के मौके पर बोल रहे थे। यह सत्र अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुआ।
झा ने कहा, ‘‘एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है और मैं उनका नाम नहीं लूंगा। हम जानते हैं कि बुनियादी तौर पर वह नेता नहीं हैं। अगर वह नेता होते तो इस्तीफा नहीं देते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी होती है। हम किसी को नहीं रोकते हैं, हमारे दरवाजे खुले हुए हैं। जो भी देश की सेवा करना चाहता है उसका स्वागत है। परंतु अगर आपकी महत्वकांक्षाएं इतनी ज्यादा बढ़ गई हों कि आप पार्टी को अपने से छोटा सोचने लगें तो यह नहीं हो सकता।’’
झा ने कहा कि उनकी पार्टी अकाली दल के साथ मिलकर पंजाब में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 23 सीटें जीतने का है और इस दिशा में तैयारियां चल रही हैं। पार्टी उन लोगों को टिकट देगी जिनके जीतने की संभावना 100 फीसदी नजर आएगी।’’