क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को प्रेषित किया ज्ञापन
पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। कैनाल रोड मोहल्ला विकास समिति ने हीरापुर के निवासियों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन पांवटा साहिब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रेषित किया गया।
बुधवार सुबह कैनाल रोड मोहल्ला विकास समिति के सदस्यों एवं हीरपुर क्षेत्र वार्ड संख्या 6 के स्थानीय निवासियों ने समिति के चेयरमैन ओपी कटारिया के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल के तौर पर नगरपालिका पौंटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी से मुलाकात कर 10 बिंदुओं का एक ज्ञापन प्रेषित किया।
जिसमें कैनाल रोड की सड़कों में सुधार, क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, नालियों का निर्माण, सड़क किनारे बैंचो का प्रावधान, क्षेत्र में पार्क का निर्माण, सही मकान नंबर का आवंटन, नहर की सफाई एवं मरम्मत, बिजली के खंभों को एक स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर लगाए जाने की व्यवस्था, पानी की स्वीकृति तथा लाइन को शीघ्र बिछाने हेतु प्रयास एवं क्षेत्र में तेजी से बढ़ते जा रहे आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने हेतु मांगे सम्मिलित थी।
उक्त ज्ञापन की प्रतियां निदेशक शहरी विकास प्राधिकरण शिमला, उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब, अधिशासी अभियंता /सहायक अभियंता विद्युत पांवटा साहिब एवँ अधिशासी अभियंता/ सहायक अभियंता गिरी नगर सिंचाई विभाग को भी प्रेषित की गई हैं।
क्षेत्रवासियों की मांग पर उक्त समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु अधिशासी अभियंता गिरी नगर ने तुरंत उपमंडल अधिकारी को मौका मुआयना करने के लिए प्रतिनियुक्त किया वही। वहीं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने भी क्षेत्र में जाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ. टीआर. शर्मा, सरबजीत सिंह धीर, राहुल पुरी, सुनील तोमर, राजेश दुआ, गौरव नेगी, विपुल जैन, मनोज देवशाली, रमेश उप्रेती, देशराज, राजेश सैमुअल, अजय गुप्ता एवँ मस्तराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।