Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में शिक्षा समेत कईं मुद्दों पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक में शिक्षा समेत कईं महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए गये। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (आरटीई) के तहत पांचवीं और आठवीं में पास होने की गारंटी अब खत्म हो गई है। प्रदेश मंत्रिमंडल ने नियमावली में संशोधन कर पांचवीं और आठवीं में पासिंग अंक नहीं लाने वालों को फेल करने की व्यवस्था कर दी है।

फेल होने पर छात्र को एक मौका और दिया जाएगा। दो माह में दोबारा परीक्षा होगी, अगर छात्र उसमें पास नहीं हुआ तो उसे उसी कक्षा में एक वर्ष और पढ़ना होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 13 प्रस्तावों में से 10 को मंजूरी मिली।

शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) नियमावली में बदलाव को मंजूरी दी है।

अधिनियम में यह प्रावधान है कि किसी भी स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चे को किसी कक्षा में फेल नहीं किया जाएगा। फेल होने की स्थिति में उसे दोबारा दो माह पढ़ाया जाएगा और अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा। यह व्यवस्था अब समाप्त हो गई है। अब स्कूल तय करेगा कि छात्र पांचवीं की परीक्षा पास कर छठी और आठवीं की परीक्षा पास कर नौवीं में जाने के काबिल है या नहीं।

अन्य प्रमुख फैसले:

– देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण में 78 पदों को मंजूरी।
– विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत वित्त एवं बैंकिग सेवा मामले सुने जाएंगे।
– हरिद्वार जिले की यूनिवर्सिटी ऑफ  इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रुड़की (कोर कालेज) को विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी।
– विश्वविद्यालय अंब्रेला एक्ट के अध्ययन को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित।
– उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद का अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री या स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री हो सकेगा।
– नैनीताल में एचएमटी फैक्ट्री बंद होने से बची 12 हेक्टेयर की भूमि राज्य सरकार 72 करोड़ में खरीदेगी।
– निजी खनन पट्टे की भूमि पर खनिज की अनुमति देने का अधिकारी जिलाधिकारी को दिया।
– डीम्ड फारेस्ट लैंड मामले में कैबिनेट की उप समिति मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता मे गठित।
– गोरखनाथ महाविद्यालय यमकेश्वर में 13 पदों को मंजूरी।
– नगर पालिका परिषद में स्व कर निर्धारण का निर्णय अगली कैबिनेट में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button