Breaking NewsUttarakhand

लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में आर्किड सदन ने दिखाया दमखम

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में विद्यालय के चारों सदनों के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 व 7 के मिश्रित युगल मुकाबले में जीनिया सदन के सूर्यांश पवार व सिमरन नेगी ने एस्टर सदन की पीयूष बुटोला व दिया नेगी की जोड़ी को सीधे सेटों में 11-7 व 11 – 8 के अंतर से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता।

प्रतियोगिता के दौरान विजेता छात्रों के साथ श्रीमती मिनी त्रिपाठी
प्रतियोगिता के दौरान विजेता छात्रों के साथ श्रीमती मिनी त्रिपाठी

वहीं दूसरी ओर कक्षा 8 व 9 वर्ग के मिश्रित युगल फाइनल में आर्किड सदन के अनमोल भट्ट व सृष्टि जुयाल की जोड़ी ने एस्टर सदन की प्रियांशु सहगल व समीक्षा रावत की जोड़ी को 11-8 व 11-7 के अंतर से हराकर मिश्रित युगल ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके अलावा एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में एस्टर सदन की कामिनी भंडारी ने आर्किड सदन की दीपिका भट्ट को तीन चरणों में चले मुकाबले में 7-11, 11- 2 व 11- 2 के भारी अंतर से हराकर एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता अपने नाम की।

वहीं दूसरी ओर कक्षा 8 व 9 के एकल बालक वर्ग में आर्किड सदन के प्रकाश राणा ने जीनिया सदन के अभिनव को सीधे सेटों में 11-4 व 11-7 के भारी अंतर से हराकर एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार का प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया।

विजेताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते हुए श्रीमती मिनी त्रिपाठी
विजेताओं को प्रशस्तिपत्र प्रदान करते हुए श्रीमती मिनी त्रिपाठी

विनर टाइम्स को जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास करना है। इसके लिए वे भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में करवाती रहेंगी। जिससे छात्र भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने में समर्थ हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button