शादी का झांसा देकर लूटी महिला की आबरू, ऐसे हुआ गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सेलाकुई में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को सहसपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। बीते सोमवार को थाना पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर शहजाद पुत्र इकबाल निवासी लखनवाला नेवट जनपद देहरादून के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था।
महिला का आरोप था कि पहले शहजाद ने उसे प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने दोबारा से शहजाद के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत से किया खिलवाड़, बाद में वादे से मुकरा
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी। देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवक सभावाला पुल पर खड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।