‘नमस्ते ट्रम्प’ के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मी, एक साल के बेटे संग निभा रही ड्यूटी
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर के गोरवा पुलिस थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी एक साथ कांस्टेबल और मां होने की दोहरी ड्यूटी निभा रही है। वडोदरा की महिला कांस्टेबल संगीता परमार को फिलहाल अहमदाबाद में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के लिए तैनात किया गया है। उनका बेटा एक साल का है। वह बेटे को साथ लिए ही अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही हैं। संगीता ने बताया, ड्यूटी के दौरान बेटा परेशान करता है। कई बार फीडिंग कराने में मुझे भी दिक्कत होती है। लेकिन मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरी करने की कोशिश करती हूं। आखिरकार इसे मुझे ही मैनेज करना है।
संगीता परमार को 19 फरवरी को आदेश मिला था कि उन्हें ट्रम्प के कार्यक्रम में बंदोबस्त के लिए अहमदाबाद जाना है। आदेश मिलने पर संगीता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से एक साल के बेटे की आंख में इंफेक्शन की बात बताई। लेकिन फिर जिम्मेदारी समझते हुए वह बेटे को लेकर उसी रात अहमदाबाद पहुंच गईं। यहां संगीता की तैनाती स्थल रायचंद नगर रोड पर है। यहीं उन्होंने बेटे के लिए पेड़ से कपड़े का झूला बांधा है। ड्यूटी के साथ-साथ वह बेटे का ध्यान भी रख रही हैं। ट्रम्प के कार्यक्रम के लिए वडोदरा से 500 जवान बुलाए गए हैं।
पुलिस कांस्टेबल संगीता ने बताया कि अहमदाबाद जब आई तो पहले बेटे को तैनाती स्थल से 24 किलोमीटर साकेत गांव में एक रिश्तेदार के यहां रुकी। एक दिन बेटे को वहां छोड़ा था। वह अभी छोटा है उसे कई बार फीडिंग कराना होता है। मेरे बिना वह दिन भर रोया। इसके बाद मैं उसे अपने साथ ही लाने लगी। मैं यहां सुबह 8 आती हूं और रात 9 बजे चली जाती हूं। कोशिश करती हूं दो जिम्मेदारियों ठीक से निभा लूं।