नई दिल्ली/देहरादून। जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से रूबरू हुए। इस कड़ी में उन्होंने देहरादून के दून महिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पैरालिसिस का सामना कर चुकी दीपा शाह से वार्ता की। पूरा माहौल उस समय गमगीन हो गया जब दीपा उनके सामने फूट फूटकर रो पड़ी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ईश्वरतुल्य भी बताया। इस दौरान प्रधानमंत्री खुद भी भावुक हो गए।
दीपा शाह ने रोते हुए प्रधानमंत्री से कहा कि ‘उन्होंने ईश्वर को साक्षात तो नहीं देखा लेकिन, आपको ईश्वर के रूप में देखा है’। कहा, उन्हें साल 2011 में पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। तब से वह इलाज करवा रही हैं। पहले 5000 रुपये प्रतिमाह दवाइयों पर खर्च होता था। लेकिन, जब से जन औषधि योजना लागू की गई तब से जेनेरिक दवाइयां लेने पर उन्हें मात्र 1500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
उन्हें महंगी दवा से छुटकारा मिला। शेष 3500 रुपये से वे परिवार का खर्च चला रही हैं। दीपा शाह को रोता देख प्रधानमंत्री खुद भी भावुक हो गए। उन्होेंने सिर झुका लिया। कुछ देर मौन रहने के बाद प्रधानमंत्री ने खुद को संभाला और दीपा का हौसला बढ़ाया। कहा, आपने अपने हौसले से बीमारी पर जीत दर्ज की है। आप बीमारी से उबर चुकी हैं। यह खुशी की बात है।
मुफ्त दवाइयां मुहैया करवा रहा प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट
प्रधानमंत्री ने कहा कि जेनेरिक दवाइयों को लेकर कुछ लोगों की धारणाएं गलत हैं। अफवाहें फैलाते हैं। कहते हैं, इतनी सस्ती दवाइयां कैसे मिलती हैं? जबकि यह दवाएं हर पैमाने पर खरी उतरी हैं। प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों से अपील की कि वह अधिक से अधिक जेनेरिक दवाइयां लिखें।
राज्य सरकारें भी सुनिश्चित कराएं कि डॉक्टर इन दवाओं को लिखें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ, आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केेके टम्टा आदि उपस्थित रहे।
जन औषधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रयास चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र की ओर से जेनेरिक दवाइयों को बढ़ावा देने को उठाए गए कदमों की सराहना की।
बताया कि संस्था की ओर से कई जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है । जिसके जरिए गरीब तबके के मरीजोें को न सिर्फ जेनेरिक दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं, वरन सस्ती दरों पर भी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री का किया अभिवादन, सांसदों का आभार जताया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी जैसे ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से रूबरू हुए तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देखकर उन्होंने जोरदार तरीके से नमस्कार किया। साथ ही पार्टी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और तीरथ सिंह रावत के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थित पर खुशी जताई।
गरीबों को मुफ्त जेनेरिक दवाइयां मुहैया करा रहा प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट
जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रयास चेरिेटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल पीएम मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से जेनेरिक दवाइयों को बढ़ावा देने को लेकर उठाए गए कदमों की ना सिर्फ सराहना की, वरन इन दवाइयों के चलते देश के करोड़ों मरीजों को फायदा होेने का भी जिक्र किया।
मुकेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से कई जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है । जिसके जरिए गरीब तबके के मरीजोें को न सिर्फ जेनेरिक दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं, वरन सस्ती दरों पर भी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं । कहा कि सरकार की ओर से जेनेरिक दवाइयों को लेकर जो पहल की गई है उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। मरीजों खासकर गरीब तबके के लोगों को बहुत राहत मिली है।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री का किया अभिवादन, सांसदों का आभार जताया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी जैसे ही कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से रूबरू हुए तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देखकर सबसे पहले जोरदार तरीके से उन्हें नमस्कार किया। साथ ही पार्टी के सांसदाें माला राज्यलक्ष्मी शाह व तीरथ सिंह के अलावा पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थित पर खुशी जतायी।