Breaking NewsUttarakhand

कोरोनावायरस ने दिया पोल्ट्री इंडस्ट्री को झटका, हुआ ये असर

देहरादून। कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। बड़े-बड़े उद्योग इससे प्रभावित हो चुके हैं। वही पोल्ट्री इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार “कोरोना वायरस चिकन खाने से होता है।” इस अफवाह से पॉल्ट्री इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। हरियाणा, दिल्ली जैसी बड़ी मंडियों में दाम कम होने से दून के व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है। होली पर भी मंदी से गुजारने के बाद अब ज्यादातर पॉल्ट्री फार्म खाली पड़े हैं।

दून में लगभग 400 पॉल्ट्री फार्म हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडेय ने बताया कि जिले में लगभग पांच लाख मुर्गियों (ब्रॉयलर और लेयर) का उत्पादन होता है। ब्रॉयलर यानी चिकन और लेयर यानी अंडा देने वाली मुर्गियां हैं। बताया कि कोरोना का चिकन से कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ अफवाह है।

मगर, इस अफवाह से बीते 20 दिनों में ब्रायलर के दामों में तो 70 फीसदी तक की कमी आई है। दून में चिकन के थोक भाव 40 रुपये से भी नीचे बताए जा रहे हैं। जबकि एक माह पहले तक ये दाम 80 रुपये प्रति किलो तक थे। चिकन व्यापारी मुस्तकीम अली के मुताबिक यह असर हरियाणा और दिल्ली में दाम गिरने के कारण हुआ है।

हरियाणा में तो चिकन फेंका जा रहा है। उत्पादक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा के व्यापारी यहां से ज्यादातर ब्रॉयलर लेकर जाते हैं। इससे पहला लॉट 75 रुपये प्रति किलो तक गया था, लेकिन होली से अगले दिन यह 37 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा गया।

तीन रुपये प्रति अंडा गिर गए दाम

देहरादून में लेयर फार्मिंग बड़े पैमाने पर नहीं होती है। ज्यादातर अंडा बाहर से ही आता है। 20 दिन पहले अंडे का थोक भाव 5.50 रुपये प्रति नग था, लेकिन वर्तमान में यह भाव तीन रुपये से भी नीचे है। अंडे की खपत में आई कमी के कारण ही दाम गिरे हैं। व्यापारी सलीम ने बताया कि अंडे की खपत में बीते एक सप्ताह में ही 50 फीसदी से भी ज्यादा कमी आई है।

कोरोना से निपटने को स्वास्थ्य विभाग की 17 विशेष टीमें गठित

देश-दुनिया में फैले खतरनाक होना वायरस से निपटने को लेकर जहां पूरी दुनिया में तमाम एहतियाती कदम उठाए गए हैं, वहीं स्वास्थ विभाग की ओर से हर संभव कदम उठा लिए गए हैं। जानलेवा कोरोना वायरस से दो दो हाथ करने को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 17 विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। अलग-अलग चिकित्सा अधिकारियों को टीमों का प्रभारी बनाया गया है।

सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी ने बताया कि निजी अस्पतालों की निगरानी की जा सके इसके लिए ‘प्राइवेट हॉस्पिटल सर्विलांस टीम’ का गठन किया गया है। तमाम सरकारी, गैर सरकारी विभागों के बीच में आपसी तालमेल बैठाने को लेकर भी टीम गठित की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को मानसिक तौर पर मंजूरी देने के लिए डॉ. अभिषेक गुप्ता की अगुवाई में ‘साइक्लोजिकल सपोर्ट टीम’ का भी गठन किया गया है।

कोरोना से निपटने को वॉलंटियर्स की भी ली जाएगी मदद

कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां जुटाई जा सके और उसे आम लोगों में साझा किया जा सके इसके लिए भी टीम गठित की गई है।

सीएमओ डॉ. जोशी ने बताया कि डॉ. दिनेश चौहान, डॉ. पीयूष व डॉ. अमित की अगुवाई में सर्विलांस टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा कॉल सेंटर मैनेजमेंट टीम, ट्रेनिंग एंड अवेयरनेस जनरेशन टीमों का भी गठन किया गया है।

कोरोना वायरस से निपटा जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग वॉलंटियर्स की भी मदद लेने की तैयारी में है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम की जिम्मेदारी डॉ. एनके त्यागी और डॉ. सुभाष जोशी को सौंपी गई है। पूरे जिले में वालंटियर्स का एकजुट कर कोरोना वायरस से निपटने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।

अफवाह पर न दें ध्यान, दुकानदार भी संयम बरतें

कोरोना के खौफ के कारण मंडी बंद होने के साथ ही दुकानों के बंद होने की अफवाह फैल रही है। देहरादून जनरल मर्चेंट एसोसिएशन से सभी दूनवासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें। इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो जा रही है। दुकानदारों से भी उन्होंने संयम बरतने की अपील की है।

जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान विवेक अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार की अफवाह फैलाई जा रही है, वह भ्रामक है। सरकार की ओर से इस प्रकार के कोई संकेत नहीं दिए हैं। न तो मंडी बंद होगी और न ही दुकानें। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अनाप-शनाप रेट पर न तो सब्जियां खरीदें और न ही राशन आदि।

उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की है कि वह संयम बरतें। अफवाहों पर ध्यान न देकर अपना सामान अधिक दामों पर न बेचे। उन्होंने प्रशासन से भी अपील की है कि वह भी इस संबंध में कोई आदेश जारी करें। जिससे अफवाहों का बाजार गर्म न हो और बाजार में आपाधापी न मचे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button