गाज़ियाबाद के एक शख्स में हुई कोरोनावायरस की पुष्टि, पीलीभीत में महिला भी पाई गई पॉजिटिव
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है और इस बीच राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच चुकी है। मेडिकल जांच में नोएडा में दो मरीजों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हो गई है। साथ ही पीलीभीत में भी सऊदी अरब से लौटी एक महिला में वायरस पाया गया है। फ्रांस से गाजियाबाद लौटे एक डॉक्टर में भी वायरस मिला है।
गाजियबाद में फ्रांस से लौटा डॉक्टर पॉजिटिव
गाजियाबाद के वसुंधरा में एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। फ्रांस से लौटे डॉक्टर का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। गाजियाबाद में अब कुल पीड़ित मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
नोएडा में मिले कोरोना संक्रमित दो मरीज
रविवार को नोएडा के दो लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 31 तक पहुंच चुका है। लखनऊ, नोएडा और आगरा में आठ-आठ मरीज मिले हैं। गाजियाबाद में तीन, लखीमपुर खीरी में एक, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में एक और पीलीभीत में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है।
सऊदी से लौटी महिला में संक्रमण
पीलीभीत के डीएम ने जिले में एक महिला मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है। महिला सऊदी अरब से लौटी थी। जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद उस महिला के संपर्क में आए लोगों की तलाश में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। महिला को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। जिन जिलों को यूपी में लॉकडाउन किया गया है उसमें पीलीभीत भी शामिल है।