दून के होटल में ठहरे इटली के नागरिकों को बाहर निकालने को लेकर हड़कंप, जानिए पूरा मामला
देहरादून। कोरोनावायरस के चलते हर कोई ख़ौफ़ज़दा है। आलम ये है कि विदेश से आए लोगों को देखकर ही घबरा रहे हैं। देहरादून में सोमवार को ऐसा ही मामला सामने आया। डीएम दफ्तर के बाहर विदेशी युगल को देखकर हड़कंप की स्थिति पैदा हो गयी। पता चला कि वे इटली निवासी हैं और पति-पत्नी हैं। नवम्बर माह से वे एक होटल में रह रहे थे। लेकिन सोमवार को लॉकडाउन के बीच होटल प्रशासन ने उन्हें निकाल दिया।
दरअसल, सोमवार को डीएम दफ्तर के बाहर एक विदेशी युगल घूम रहा था। उन्होंने अंदर जाने का प्रयास किया तो गेट पर खड़े गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। लेकिन, कुछ देर बाद ही वे वापस आये तो गार्ड ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। अंदर मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उनसे बात की और सारी बात जानी।
पूछताछ में पता चला कि वे इटली के निवासी हैं। युवक के अनुसार वह एक हैली कंपनी में इंजीनियर है और नवम्बर से एक होटल में पत्नी के साथ रह रहा था। लेकिन, रविवार को लोकडाउन का आदेश होने के बाद होटल स्वामी ने अब उन्हें जाने के लिए कह दिया। लिहाजा अब इंटरनेशनल फ्लाइट आदि सब बन्द हैं तो ऐसे में कहीं भी नहीं जा सकते हैं। अपर जिलाधिकारी राम जी शरण शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी ने उन्हें उसी होटल में रुकने को कहा है।
होटल स्वामी को भी कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक दंपती को कहीं भी ना जाने दिया जाए।चूंकि दोनों नवम्बर से यहां रह रहे थे और इस बीच कहीं भी नहीं गए थे इसलिए उनमें किसी संक्रमण आदि की आशंका भी नहीं है। हालांकि, उनका टेस्ट किया जाएगा या नहीं इस बात को अभी साफ नहीं किया गया है।