मुख्यमंत्री ने लांच किया COVID-19 ट्रैकिंग मोबाइल एप, दसवीं के छात्र ने किया है तैयार
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक मोबाइल एप (उत्तराखंड कोविड19 ट्रेकिंग सिस्टम) लांच किया है। यह एप एक दसवीं कक्षा के छात्र मास्टर सिद्धार्थ माधव द्वारा तैयार किया गया है।
उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र ने उसका तकनीकी सहयोग दिया है। इसके माध्यम से लोग संक्रमण से पीड़ित व्यक्तिया फिर किसी में लक्षण दिखें तो उसकी जानकारी दे सकेंगे।
यह एप गूगल प्ले स्टोर से सीधे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। यह सीधे स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है। इस पर आम लोग जानकारी दे सकेंगे। सीएम ने कहा कि आपके आस पास अगर किसी भी व्यक्ति में बुखार, जुकाम, खांसी जैसे लक्षण मिले तो इस पर जानकारी दें।
इस एप का उपयोग कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की पहचान एवं बचाव के विशेषण के लिए भी किया जा सकेगा। साथ ही इससे रियल टाइन सिचुएशन का पता लग सकेगा जिससे त्वरित मदद दी जा सकेगी।