कोरोनावायरस की फर्जी दवा बेचते हुए गिरफ्तार हुआ अभिनेता, जानिए पूरा मामला
लॉस एंजेलिस। कोरोनावायरस हजारों जान ले चुका है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस घातक वायरस की दवा खोज रहे हैं। ऐसे में हॉलीवुड एक्टर कीथ लॉरेंस मिडिलब्रूक कोरोना की फर्जी दवाई बेचते हुए गिरफ्तार हुए हैं। कीथ हिट एक्शन फिल्म ‘आयरन मैन 2’ में नजर आ चुके हैं।
Southland Man Arrested on Federal Charges Alleging Fraudulent Investment Scheme Featuring Bogus Claims of COVID-19 Cure: Keith Lawrence Middlebrook of southern California was arrested on a federal fraud charge related to the coronavirus. https://www.fbi.gov/contact-us/field-offices/losangeles/news/press-releases/southland-man-arrested-on-federal-charges-alleging-fraudulent-investment-scheme-featuring-bogus-claims-of-covid-19-cure …
Southland Man Arrested on Federal Charges Alleging Fraudulent
A Southern California man has been arrested on a federal fraud charge alleging he solicited investments in a company he claimed would be used to market pills that would prevent coronavirus infections
justice.gov
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर पर Quantum Prevention CV Inc. नामक कंपनी के लिए फर्जी तरीके से निवेशकों को जोड़ने के आरोप हैं। कीथ को 25 मार्च को लॉस एंजेलिस में एफबीआई ने एक खूफिया ऑपरेशन कर गिरफ्तार किया था। एफबीआई ने अंडरकवर एजेंट को निवेशक के रूप में कीथ के सामने भेजा और दवाई के पैकेट साथ पकड़ा था।
एक्टर ने बताया कि, बॉस्केटबॉल स्टार इरविन जॉनसन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं। हालांकि इरविन ने जांच अधिकारियों को साफ किया है कि उनका कीथ की कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, यूएस अटॉर्नी निक हैना ने लोगों से इस तरह की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।