उत्तराखंड में सामने आया एक और कोरोना पॉजिटिव, सात हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। संक्रमित शख्स सूबेदार हैं और टूटू बटालियन चकराता में तैनात हैं। मूलरूप से वे राजस्थान के निवासी हैं, जो हाल ही में छुट्टी से वापस लौटे थे। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था। इन्हें मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो चुकी है। हालांकि, इनमें से दो स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं
प्रदेश में अब तक सात मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है। रविवार को आई रिपोर्ट में सूबेदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु आइएफएस, एक अमेरिकी नागरिक और स्पेन से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। वहीं, शनिवार को दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
ये युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था तबीयत खराब होने पर वह पटेलनगर स्थित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में पहुंचा था। प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर 26 मार्च को उसका सैंपल जांच को भेजा गया। शनिवार को उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक को दून अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है।