मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंदों को राहत पहुंचा रहे हैं जनसेवी हिमांशु शर्मा
देहरादून। दुनियाभर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया इनदिनों एक बड़े संकट से जूझ रही है। मुसीबत के इस दौर में कई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही महान कार्य को करने का बीड़ा उठाया है समाजसेवी हिमांशु शर्मा ने।
लॉकडाउन में दाने-दाने को मोहताज हुए गरीबों और जरूरतमंदों की मदद को आगे आये हिमांशु ने देश के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति ने अपील की है कि कोरोना वायरस की इस महामारी के समय मे जरूरतमंद एवं असहाय लोगो की मदद करना न भूले। ये समय हमको एक साथ न रहते हुए एक दूसरे का साथ देने का है। ध्यान रहे हमारे आस पास कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये।
उन्होंने बताया कि अभी तक उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से 300 लोगो के घरों तक राशन पहुचा दिया गया है और 526 लोगो से ऊपर साथियो के साथ। आशा है आप सभी का प्रोत्साहन मिलेगा जिससे आगे भी और निष्ठा के साथ मानव सेवा का यह कार्य करता रहूँ।
उन्होंने कहा कि कावली रोड पर 200 लोगो के खाने के लिए चावल एवं क्लेमेनटाउन में 60 लोगो का संपूरण राशन दे दिया गया है। बल्लूपुर, कैंट, टर्नर रोड एवं पित्थुवाला चंद्रमणि में 10-10 लोगो के घरों में सम्पूर्ण राशन दिया गया। 5 अप्रैल 2020 को खट्टा पानी गांव में 32 मजदूरो के लिए बी एस क्षेत्री जी ने खाने की व्यवस्था की मांग की है उसको पूरा किया जाएगा।
हिमांशु शर्मा ने बताया कि खाना देते समय किसी भी व्यक्ति कि फोटो को ना दिखाते हुए उसका चेहरा ब्लर कर दिया गया, जिससे और लोगो को प्रोत्साहन मिले और व्यक्तिविशेष को शर्मिंदगी भी महसूस न हो। उन्होंने आशा जताई कि इस महान कार्य में और भी लोग मदद को आगे आएंगे।