Breaking NewsUttarakhand

बुजुर्ग महिला ने पीएम केयर फंड में दी उम्रभर की जमापूंजी, पढ़िये ख़बर

देहरादून। देश में आई बड़ी आपदा से राहत पहुँचाने को कई लोग सामने आ रहे हैं। मगर इसी बीच दान देने आईं एक बुज़ुर्ग महिला ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया। आपको बता दें कि संकट की घड़ी में एक संघर्षशील महिला ने अपने जीवन की सारी कमाई देश के लिए दान कर दी। उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में रहने वाली देवकी देवी भंडारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई।

देवकी देवी के पति हुकुम सिंह भंडारी रेशम विभाग में सेवारत थे। कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था। देवकी देवी ने बताया कि कोई संतान न होने से उन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों में लगा दिया। उन्होंने कुछ बच्चों को गोद लिया और उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में मदद की। 60 वर्षीय देवकी देवी अब भी एक मकान में किराए पर रहती हैं। उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे।

उन्होंने बताया कि बैंक में जमा एफडी और पेंशन की रकम से 10 लाख रुपये जमा हुए थे। कोरोना संकट को देखते हुए जीवन भर की कमाई इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दे दी है। सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक पंकज पंवार, सभासद अनिल नेगी, सभासद देवेंद्र नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल आदि ने देवकी देवी के राष्ट्र-प्रेम की सराहना की और कहा कि वे लोगों के लिए एक नजीर हैं।

विश्वनाथ मंदिर के महंत ने एक लाख की सहायता दी

उत्तरकाशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने गंगोत्री विधायक गोपाल रावत एवं डीएम डॉ. आशीष चौहान को सहायता राशि का चेक दिया। साथ ही महामृत्युंजय भगवान विश्वनाथ से देश दुनिया को कोरोना महामारी के संकट से उबारने के लिए प्रार्थना की।

इधर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने वेतन से कटौती कर प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख 13 हजार आठ सौ बीस रुपये की सहायता राशि जमा कराई। उधर कुपड़ा गांव के शेषनाग देवता मंदिर समिति ने सीएम राहत कोष में 51 हजार रुपये दिए।

मृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने दिए 51 हजार रुपये

रुद्रप्रयाग में कोरोना महामारी से निपटने के लिए नारायणबगड़ क्षेत्र के मृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने दिए 51 हजार रुपये और ग्राम पंचायत डुंग्री की मनरेगा महिला श्रमिकों ने तीन हजार रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी।

वहीं, मांस व्यापारी समिति ग्रामीण और शहरी क्षेत्र कोटद्वार ने एसडीएम योगेश मेहरा को 21 हजार रुपये की नकद धनराशि दी। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी से आगे बढ़कर इस महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन की यथासंभव मदद करने की अपील की। दूसरी ओर रुद्रप्रयाग में सामाजिक कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री बलवंत सिंह बुटोला ने 21 हजार रुपये पीएम राहत कोष में जमा कराए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button