Ajab-GajabBreaking NewsUttarakhand

चप्पल ने पंहुचाया सलाखों के पीछे

देहरादून। आप ने सिन्डरैला और उसके राजकुमार की कहानी तो सुनी ही होगी, उस कहानी में राजकुमार महज एक चप्पल के सहारे सिंडरैला तक पंहुच जाता है। लगभग ऐसा ही एक मामला देहरादून में सामने आया है। मगर यहाँ राजकुमारी तो नहीं, चप्पल की मदद से पुलिस जरुर चोरों तक पंहुच जाती है।

मामला देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र का है। प्राप्त समाचार के अनुसार लोहिया नगर निवासी नईम
द्वारा थाना पटेलनगर में तहरीर दी गई कि गुरुवार की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके पड़ोसी से 6 फोन चोरी कर लिए गये हैं।

इस सूचना पर थाना पटेल नगर में मुकदमा 318/16 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। घटना स्थल के पास एक चप्पल टूटी हुई मिली, जिसके बारे में आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह चप्पल मोहल्ले के किसी की नहीं है।

इस पर मुख़बिर को तलब कर इस टूटी हुई चप्पल को दिखाकर जानकारी करने को कहा गया तो मुख़बिर द्वारा सूचना दी गयी की अब्दुल मालिक नाम के एक लड़के को कल उसने तड़के सुबह बिंदाल नदी से तेजी से जाते हुए देखा था। उसने एक पैर में ही चप्पल पहनी हुई थी।

मुखबिर की सूचना पर शनिवार को चक्की टोला रोड से दो लड़कों को मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए 06 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अब्दुल मलिक पूर्व में भी चोरी में जेल जा चुका है। उसने बताया कि घटना की रात उसने अपने साथी रिजवान के साथ मिलकर लोहियानगर से 6 मोबाइल चोरी किए थे और जब आरोपी वहां से भाग रहे थे तो अब्दुल की एक चप्पल वहीं टूट गई थी, जिसे वस वहीं छोड़ आया था। पुलिस ने इसी टूटी चप्पल को अहम सुराग बनाया और चोरों को धरदबोचा।

आरोपियों का नाम व पता:-

1- अब्दुल मलिक पुत्र स्व0 शकील अहमद निवासी 215 चमन पुरी थाना पटेल नगर देहरादून।
2- रिजवान पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी महबूब कॉलोनी थाना पटेलनगर देहरादून।

बरामदगी:- 06 मोबाइल फ़ोन

अपराधिक इतिहास :- अभियुक्त अब्दुल मलिक-
1- मुकदमा अपराध संख्या 134/16 धारा 380/ 411 भादवी थाना पटेल नगर देहरादून।

पुलिस टीम:- उपनिरीक्षक नरोत्तम सिंह बिष्ट, प्रभारी चौकी बाजार, हेड कांस्टेबल विजय जखमोला, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुनील कुमार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button