बड़ी खबर: देहरादून में आज फिर सामने आए दो कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में 46 हुई कुल संक्रमितों की संख्या
देहरादून। दुनियाभर में आतंक का पर्याय बन चुके कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोनावायरस तेजी के साथ अपने पैर पसारता जा रहा है। यदि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की ही बात की जाए तो यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज फिर से देहरादून में 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दोनों पॉजिटिव मरीज आजाद कॉलोनी से कल सामने आये पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में थे।
ताजा दो नए मामले सामने आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 46 हो गई है, जिसमें अकेले देहरादून में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में पॉजिटिव मरीजों के पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहे ग्राफ से सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में ज्यादातर जमात में गये मरीजो में ही कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो रही है। ताज़ा मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार समेत प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
यहाँ देखिए रिर्पोट: