संकट की घड़ी में राहत देने को सामने आये समाजसेवी नरेन्द्र प्रसाद आगरी
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस की वजह से इनदिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे की मदद करता नज़र आ रहा है। आज हम आपको ऐसे ही कोरोना वॉरियर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंदों को राहत देने सामने आये हैं। ये महान शख्सियत हैं भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के जिला मंत्री एवँ धौलादेवी के क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी।
यदि समाजसेवी नरेन्द्र प्रसाद आगरी के जनसेवा के कार्यों की ही बात करें तो ये लॉकडाउन के दौरान पिछले एक महीने से अपने गांव मनिआगर और अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना से लड़ने को जागरूक कर रहे हैं। नरेन्द्र प्रसाद आगरी अपने निजी खर्च पर गाँव के हर घर को सेनेटाइज करा रहे हैं। वे अपने निजी खर्चे पर ही क्षेत्र में लोगों को निःशुल्क मास्क वितरित कर रहे हैं, साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं।
लोगों के दुःख-दर्द को ध्यान में रखते हुए वे लोगों को राहत सामग्री भी पहुंचा रहे हैं। साथ ही नरेन्द्र प्रसाद आगरी इस बात को भी ध्यान में रख रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति तकलीफ़ में तो नहीं है। उनके उदार हृदय और जनसेवी स्वभाव के चलते लोग उनकी प्रसंशा करते नहीं थकते।
ग्रामीणों को ये कहते भी सुना जा रहा है कि “यदि ऐसे युवा नेता क्षेत्र में हों तो, गांव के लोग किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि नरेन्द्र आगरी जैसा युवा ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगा। वाकई ऐसी महान शख्सियत को सलाम है।