Breaking NewsNational

पांवटा साहिब में ATM को नहीं कर रहे सेनेटाइज, छूने से हो सकता है संक्रमण

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। दुनियाभर में कोरोनावायरस एक भयंकर महामारी बनकर उभरा है। वहीं भारत में भी पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर संवेदनशील है। लेकिन ऐसे भी हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में बैंकों की लापरवाही देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में भी पांवटा साहिब के बैंकों की कार्यप्रणाली नहीं बदली है। एटीएम संक्रमण बढ़ाने का अहम कारक हो सकते हैं लेकिन एटीएम को सेनेटाइज करने की फिलहाल बैंकों की कोई व्यवस्था नहीं है। हमारे संवाददाता ने शहर के एटीएम की वास्तविकता को चेक किया तो हालात कुछ ऐसे ही मिले। कहीं पर सेनेटाइजर नहीं मिला तो कई जगह पर बिना सुरक्षा इंतजाम एटीएम संचालित हो रहे थे।

ATM

सेनेटाइज करना है बेहद जरूरी
स्थान: गुरुद्वारा रोड पर, समय सुबह 10 बजे

यहाँ स्थित पीएनबी के एक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तो था लेकिन सेनेटाइजर के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। गार्ड ने बताया कि बैंक की तरफ से या सुरक्षा एजेन्सी की ओर से सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि एटीएम पर लोगों का आने का क्रम बहुत कम है।

एटीएम के लिए नहीं है सेनेटाइजर
स्थान: वाई पॉइंट पर, समय सुबह 10:30 बजे

यहाँ स्थित एसबीआई के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तो तैनात था लेकिन सेनेटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। एटीएम में जाकर हर कोई संक्रमण फैलने की परवाह किये बगैर लापरवाही से पैसे निकाल रहा था। गार्ड से पूछा तो उसने बताया कि सेनेटाइजर की कोई व्यवस्था नहीं है। एटीएम को भी साफ करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

सेनेटाइजर चुरा ले जाते हैं लोग

विश्वकर्मा चौक, समय 11.30 बजे

विश्वकर्मा चौक पर स्थित एक बैंक के एटीएम पर पहुंचे। यहाँ बाहर खड़े गार्ड से पड़ताल की तो उसने बताया कि बैंक की तरफ से सेनेटाइजर की व्यवस्था करवाई गयी थी लेकिन कुछ लोग मौका पाकर सेनिटाइजर को ही उठा ले जाते हैं। कई बार सेनिटाइजर रखा गया मगर हर बार चोरी कर लिया गया। हालांकि गार्ड का ये तर्क गले नहीं उतरता किन्तु आरोप चोंकाने वाला है।

यहां तो खुलेआम संक्रमण को दावत

हाइवे पर, समय 11:50 बजे

यहाँ पेट्रोल पम्प के निकट स्थित एटीएम पर। एटीएम में किसी प्रकार की संक्रमण से बचाव की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। यहां तक कि बताने के लिए गार्ड भी मौजूद नहीं था। एटीएम में कैश के लिए चार-पांच लोग सोशल डिस्टनसिंग को भुलाकर एक साथ एटीएम में घुसे थे। ऐसे में सरकार की संक्रमण रोकने की सारी व्यवस्थाओं का मज़ाक बनता नज़र आया।

ऐसे संक्रमण फैल सकता है एटीएम से?
एटीएम में कैश निकालने के लिए रोजाना कई लोग आते हैं। यहां सभी प्रॉसेस के लिए एटीएम के कीपैड को हाथ लगाते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कीपैड की वजह से अचानक फैल सकता हैं। इसलिए बैंकों को शहर के तमाम एटीएम पर सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे एटीएम का उपयोग करने वालों के हाथ को पहले ही सेनेटाइज किया जा सके और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button