Breaking NewsNational
जिला प्रशासन सिरमौर ने 26 अप्रैल को सम्पूर्ण बंद रखने का लिया निर्णय
नाहन, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला प्रशासन ने रविवार यानी 26 अप्रैल 2020 को सम्पूर्ण बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर के जिलाधिकारी डॉ. आर.के. परुथी ने बताया कि यह निर्णय कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूर्णतः बंद के दौरान जिला में सभी वाणिज्यिक संस्थान, सब्जी मंडी और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें भी बंद रहेंगीं। इसमें दवाईयों की दुकानों को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बंद को सफल बनाने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करें एवँ रविवार के दिन अपने घरों में ही रहें।