मौसम का दूसरा रूप भी नहीं डिगा सका शराबियों के इरादों को, तपती गर्मी के बाद अब तेज़ बारिश और ओलावृष्टि में मधुशाला के बाहर डटे नज़र आये
नैनीताल। उत्तराखंड की सरोवर नगरी में आज एक अजब नज़ारा देखने को मिला। आपको बता दें कि जहाँ कल भरी दोपहरी में तपती गर्मी के बीच शराब के शौकीन घण्टों तक लाइनों में खड़े नजर आए तो वहीं आज मौसम का दूसरा रूप भी शराबियों के मजबूत इरादों को डिगा नहीं सका।
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच शराब के शौकीनों की हिम्मत नहीं टूटी। उन पर अब तेज बारिश और ओलों की मार भी बेअसर होती दिखी। नैनीताल में माल रोड पर तेज बारिश और ओले गिरने के बाद भी लोग एक जगह डटे रहे।
गौरतलब है कि नैनीताल में पूरे दिन शराब खरीदने के लिए माल रोड पर लंबी कतारें लगी रहीं। शाम को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने लगी। ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि छाते भी इसमें कारगर साबित नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद भी लोग दुकान के बाहर छाता लेकर खड़े रहे।
यही नहीं कुछ लोगों के पास छाते थे तो कुछ बगैर छाते के भीगते हुए ही लाइन में लगे रहे। तेज़ बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के बीच भी पियक्कड़ों की काफी लंबी कतार लगी नज़र आई। येे लाइन शराब की दुकान से तल्लीताल रिक्शा स्टेशन तक पहुंच गई। उधर, पुलिस भी वहां व्यवस्था बनाने में छाता लेकर डटी रही।
जहाँ दिन में तेज बारिश और ओलों के गिरने से आम लोग लोग घरों से बाहर नहीं निकले। वहीं शराब के शौकीनों के कदम अपनी जगह से नहीं डगमगाये। इस दौरान लंबी कतार में लोग घंटों तक इंतजार करते नजर आए। शाम तक पुलिस निगरानी में शराब की बिक्री पूरे नियमों के साथ की गई। एसडीएम विनोद कुमार और सीओ विजय थापा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।