Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड के एक नेता, जिन्होंने स्वयं के खर्च पर गांव में बनाया क्वारंटीन घर

देहरादून। पूरे देश में इनदिनों लॉकडाउन चल रहा है और लोगों बाहरी राज्यों के शहरो से अपने-अपने गांव लौट रहे हैं। इनके गांव लौटने में जो सबसे बड़ा डर सरकार और खुद गांव वालो को है वो है कि गांव लौट रहे इन लोगों में से अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया गया तो पूरा गांव खतरे में पड सकता है। सरकार ने गांव के प्रधान को इसके लिये कहा है लेकिन धरातल पर शायद बहुत कम प्रधान है जो क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिये आगे आ रहे हैं जबकि सरकार ने ये जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी है।

20200516_214247

वही उसके उलट कुछ युवा नेता ऐसे भी हैं जो अपनी जान की परवाह किये बिना अपने क्षेत्र के लोगो की हर तरह से मदद कर रहे हैं। एक ऐसे ही युवा नेता हैं नरेन्द्र प्रसाद आगरी, जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्मोडा और क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी। जिन्होने अल्मोडा जिले में पडने वाले गांव मनिआगर में अपने निजी खर्चे पर गांव वालो की मदद से एक क्वारंटीन घर बना दिया। ताकि बाहर से गांव में आने वाले लोगों को इसमें क्वारंटीन किया जा सके।

20200516_214136

अभी इस गांव के क्वारंटीन घर में बाहरी राज्यों के शहरों से आये 5 लोगो को क्वारंटीन किया गया है, जिनके लिए ऱाशन की व्यवस्था भी नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी ही कर रहे हैं। आपको बता दे कि अल्मोडा जिले से लगभग 25 किमी दूरी पर स्थित मनिआगर की जनसंख्या लगभग 750 है और यहा के ज्यादातर युवा बाहरी राज्यों के शहरो में होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। आजकल ये युवा अलग-अलग शहरो से गांव में आ रहे हैं। ऐसे में नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी का ये काम औरो के लिए एक मिसाल बना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button