उत्तराखंड में 479 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या, डेढ़ साल का मासूम भी हुआ संक्रमित
देहरादून। चीनी वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड में बुधवार को डेढ़ साल के बच्चे समेत कोरोना के 56 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी जिले में सर्वाधिक 22, पौड़ी में 13, ऊधमसिंहनगर में सात, देहरादून में दो नैनीताल में तीन, अल्मोड़ा में छह और पिथौरागढ़ में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं।
प्रदेशभर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 479 पहुंच गया है। इनमें से 81 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। 391 केस एक्टिव हैं, जबकि तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, स्वस्थ होने वालों वालों की कुल संख्या 81 हो गई है। इसके अलावा चार कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत भी हो चुकी है। वहीं, चंपावत में क्वारंटाइन पूरा कर घर रह रही एक लड़की की मंगलवार देर शाम अचानक मौत हो गई।
ऊधमसिंहनगर में सात मामले
ऊधमसिंह नगर जिले में क्वारंटाइन किए गए सात और लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें चंपावत, पिथौरागढ़, खटीमा, सितारगंज के मरीज शामिल हैं। सभी की जानकारी ट्रेस की जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी संक्रमित 19 तारीख को मुंबई से चलकर 20 को हरिद्वार पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौटे हैं और उन्हें पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
डेढ़ साल के बच्चा कोरोना पॉजिटिव
ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी के ए ब्लॉक ऋषिकेश निवासी दंपत्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह दंपत्ति अपने बच्चे के साथ 13 मई को दिल्ली से लौटे थे।
महिला के कोरोना पॉजिटिव आने पर कॉलोनी को किया पाबंद
बैराज कॉलोनी ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीय महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके आवासीय क्षेत्र कॉलोनी को प्रशासन है पाबंद कर दिया है। यह महिला एम्स ऋषिकेश में दो डॉक्टर फैमिली के यहां मेड का कार्य करती थी। उन्हें भी होम क्वॉरंटाइन कर दिया गया है। दोनों चिकित्सकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण इस महिला का 24 मई को एम्स ऋषिकेश में सैंपल लिया गया था, जो पॉजिटिव पाया गया।
बुधवार को उप जिलाधिकारी प्रेमलाल कोतवाली के प्रभारी अमित शाह की मौजूदगी में बैराज कॉलोनी डी टाइप क्षेत्र जहां महिला रहती है, उस क्षेत्र को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। करीब 30 परिवार पाबंद किए गए हैं। महिला के आसपास रहने वाले आठ लोगों, उसके परिवार के तीन लोगों को क्वारंटीन सेंटरर भेजा गया है।