मौसम विभाग ने जताया अंदेशा, उत्तराखंड के इन पांच जिलों में होगी भारी बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 5 जनपदों में भारी बारिश होने के आसार को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून बुधवार को राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच गया। मानसून पहुंचने के बाद आज राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में विशेषकर पांच जिलों में बारिश का सबसे ज्यादा असर दिखेगा, जहां भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को मानसून ने राज्य के सभी छूटे हुए हिस्सों को कवर कर लिया। इससे पहले मंगलवार को मानसून राज्य के बड़े हिस्से में पहुंच गया।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि राजधानी दून के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद बुधवार को अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना रहा। राजधानी देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं रात से रुक-रुक कर बारिश होती रही।
सुबह करीब दस बजे देहरादून में भी रिमझिम बरसात शुरू हो गई। मसूरी में बारिश से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। बागेश्वर, काशीपुर, रामनगर, पिथौरागढ़, लोहाघाट, अल्मोड़ा में तड़के से रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, भूस्खलन से यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे कई घंटे बंद रहा। वहीं, गौरीकुंड हाईवे पर बांसवाड़ा में दिनभर पत्थर गिरते रहे।