Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन किये जाने की अफवाहें फैलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

देहरादून। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन किये जाने की अफवाहें फैलाकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पाकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया मानिटांरिंग सैल देहरादून के माध्यम से साईबर क्राईम सैल देहरादून को सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया व कुछ न्यूज पोर्टल आदि द्वारा उत्तराखण्ड राज्य मे फिर से लॉकडाउन लगाये जाने सम्बन्धित फर्जी /भ्रमक खबर प्रकाशित की जा रही है।

जिस पर साईबर सैल देहरादून द्वारा प्रारम्भिक जाँच में पाया गया कि dainikroorkee.com पोर्टल पर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमित श्रीवास्तव व अन्य लोगो द्वारा, दिनांक 14 -15 जुलाई 2020 को, उत्तराखंड राज्य में 16 से 31 जुलाई 2020 तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहने तथा इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री द्वारा बैठक बुलाये जाने की झूठी खबर पोस्ट की गई है।

जबकि प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में कोई भी एडवाइजरी या आदेश निर्गत नहीं किये गए थे। dainikroorkee पोर्टल एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा इस मिथ्या चेतावनी से कोरोना महामारी जैसी आपदा के समय जनमानस में भ्रम व घबराहट का माहौल उत्पन्न हो गया था। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही के जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना कैंट में अमित श्रीवास्तव, dainikroorkee.com पोर्टल व अन्य के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 112/20 धारा 188/505 भादवि, 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 74 आई0टी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

उत्तराखंड सरकार ने सोशल मीडिया पर 16 जुलाई से प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन की खबर को झूठा और भ्रामक करार दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी को गलत खबर प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की खबर प्रसारित की जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसएसपी को निर्देश दिए। 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button