नाले में पड़ी मिली नवजात बच्ची, जानिए पूरा मामला
देहरादून। जनपद देहरादून के विकासनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित डाकपत्थर पुलिस चौकी इलाके में पीएनबी के सामने स्थित एक नाले से नवजात बरामद हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कुछ युवतियां वॉक पर निकली थीं। बैंक के सामने से गुजरते हुए उन्हें नाले से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने नाले के पास जाकर देखा तो वहां पर एक कपड़े में नवजात को रखा हुआ था। नवजात को इस हालत में देख उनका दिल पसीज गया। उन्होंने मामले की जानकारी सड़क से गुजर रहे राहगीरों को दी। जिसके बाद नवजात को नाले से बाहर निकाला गया।
गनीमत यह रही कि नाले में पानी नहीं था। नवजात को नाले में घास के ढेर पर रखा गया था। नाले से नवजात मिलने की सूचना पर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की खासी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद युवतियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में ले लिया। उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां नवजात पूरी तरह से स्वस्थ निकली।
डाकपत्थर चौकी प्रभारी एसआई कुंदन राम ने बताया कि नवजात को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है। टीकाकरण किया जा रहा है। बताया कि मामले की जानकारी चाइल्ड केयर कमेटी को भी दे दी है। कमेटी ही तय करेगी कि नवजात को परवरिश के लिए कहां पर और कैसे सौंपा जाए। पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश तेज कर दी है। बताया कि यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी है तो वह सीधे पुलिस से संपर्क कर सकता है।