Breaking NewsUttarakhand

हरिद्वार आये राष्ट्रपति, जनता की हुई दुर्गति

हरिद्वार। भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने उत्तराखण्ड के दौरे के दौरान गुरूवार शाम हरिद्वार पंहुचे। उनके इस दौरे को सुचारू और सुरक्षित रूप से पूरा करने को लेकर राज्य सरकार समेत हरिद्वार और देहरादून जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

यदि हरिद्वार जनपद की ही बात की जाये तो यहां प्रशासन ने राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किये थे। बंदोबस्त ऐसे कि परिन्दा भी पर ना मार सके। किन्तु इस भारी बन्दोबस्त की वजह से हरिद्वार आये पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  पुलिस के दस्ते हरिद्वार की हरकी पैड़ी समेत महामहिम के मार्ग पर चप्पे—चप्पे पर तैनात थे। इस दौरान किसी भी राहगीर को सड़कों पर से गुजरने नहीं दिया गया। नगर में चलने वाले वाहनों के पहिए पूरी तरह से थाम दिये गये। लगभग तीन घण्टों तक उक्त क्षेत्र में करफ्यू जैसा माहौल रहा और स्थानीय लोग अपने घरों में कैद नजर आये।

haridwar-2

वहीं हरिद्वार आये कई पर्यटकों को अपने गंतव्यों तक पंहुचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई मुसाफिरों की रेल छुट गई तो कई घण्टों बस के आने का इंतजार करते नजर आये। कई मुसाफिरों ने पैदल चलकर मंजिल तक पंहुचना ही उचित समझा। सुरक्षाकर्मियों द्वारा आपातकालीन सेवा एम्बुलेंस को भी नहीं बक्शा गया और उसे भी आगे जाने से रोका गया।

haridawr-3

इस दौरान कई अनियमितताएं भी देखने को मिली जहां एक ओर पुलिस के सुरक्षाकर्मी कई जगह मोबाइल पर चिपके गेम खेलते, सोशल मीडिया में व्यस्त एवं बतियाते हुए नजर आये तो वहीं दूसरी ओर आम जनता की सहुलियत के लिहाज से बनायी गई पुलिस पिकेट में कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया, अलबत्ता उसमे कुछ बच्चे घुसकर खेलते हुए जरूर नजर आये। बहरहाल राष्ट्रपति के हरिद्वार दौरे के दौरान आम जनता की दुर्गति होती हुई ही नजर आयी। जो सिस्टम के इंतजामों की पोल खोलता हुआ एक ज्वलंत उदाहरण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button