हथियारबंद बदमाशों ने लूटे तीन लाख रुपये, विरोध करने पर किया क़त्ल
हरिद्वार। छुट्टी के दिन बैंक में नकदी जमा करने लक्सर जा रहे सैलून संचालक से हथियारबंद बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक ग्रामीण ने बीच बचाव की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी लहूलुहान कर दिया।
खानपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल रहीमपुर गांव निवासी गुलफाम उर्फ फान्ना का परिवार गांव में ही किराये पर मकान लेकर रहता है। उनके बेटे दानिश (22) का गोवर्धनपुर कस्बे में सैलून है। गुलफाम की गांव के ही एक व्यक्ति से मकान खरीदने की बात चल रही थी। इसके लिए उन्होंने तीन लाख रुपये का इंतजाम कर लिया, लेकिन सौदा नहीं हो पाया था।
ऐसे में सोमवार को दानिश लक्सर स्थित बैंक में तीन लाख रुपये जमा करने के लिए निकला। नियामतपुर वाले रास्ते पर हथियारबंद बदमाशों ने उसे रोक कर लूटा। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसी वक्त गांव का ही प्रदीप वहां से गुजर रहा था।
उसने दानिश को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बदमाश भाग गए। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस टीम को साथ मौके पर पहुंचे और घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी।
एसपी देहात एसके सिंह ने कहा कि पुलिस को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।