Breaking NewsNational

कोरोना टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन करने गए हिमाचल के ऊर्जा मंत्री और उनका पीए जांच में पाये गए कोरोना पॉज़िटिव, विपक्ष लगा रहा गंभीर आरोप

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके साथ ही उनका पीए सोनू चौधरी भी कोरोना सक्रमित पाया गया है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में सुखराम चौधरी को राज्य सरकार के द्वारा मंत्री पद से नवाजा गया है।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री एवं पांवटा साहिब क्षेत्र के विधायक चौधरी सुखराम गुरुवार को क्षेत्र के सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान चिकित्सकों ने उन्हें खुद पर इसकी जांच करने को कहा। जांच के दौरान रिपोर्ट में जो चीजें सामने नज़र आई उसे देख हर कोई हैरान रह गया। मशीन के द्वारा सामने आई रिपोर्ट में मंत्री जी श्याम कोरोना संक्रमित पाए गए।

इस खबर के सामने आते ही वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मंत्री जी को उपचार के लिए शिमला के हॉस्पिटल में भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वही मंत्री जी के पीए सोनू चौधरी का कोरोना टैस्ट भी पॉजिटिव आया है। यह जानकारी चौधरी सुखराम ने खुद अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जनता को देते हुए सभी कार्यकर्ताओ को अपना टैस्ट कराने की अपील की है।

20200807_215609

आपको बता दें कि इस दौरान मंत्री जी के संपर्क में आए कई लोग अपना चेकअप करवा रहे हैं। वही मंत्री जी के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच की जा रही है। आलम ये है कि क्षेत्र के पुलिस स्टेशन को भी सीज़ कर दिया गया है। मंत्री जी के करीबियों ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी सुखराम महज तीन चार लोगों के साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, किंतु उनकी लोकप्रियता को देखते हुए वहां अचानक कुछ लोग और इकट्ठा हो गए एवं उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। जिससे खतरा बढ़ गया।

मंत्री जी के सहयोगियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों के द्वारा की गई लापरवाही का ठीकरा अब विपक्ष चौधरी सुखराम के सिर फोड़ रहा है। जबकि उनके पीए सोनू चौधरी में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे किंतु उसने इस बात को मंत्री जी एवं अन्य लोगों से छिपाए रखा, जिसका खुलासा बाद में हुआ। ऊर्जा मंत्री के सहयोगियों ने तर्क देते हुए एवं मंत्री जी का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी नहीं चाहेगा कि इस तरह बीमारी फैले और वह इस जानलेवा वायरस को अपने घरों के भीतर लेकर जाएं। ये सब अनजाने में हुआ है। विपक्ष इस संकट की घड़ी में सहयोग करें ना कि इसे मुद्दा बनाकर राजनीति करें। मंत्री जी के समर्थकों ने जनता से धैर्य बनाए रखने एवं सहयोग करने की अपील की है।

IMG-20200807-WA0022

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी चौधरी सुखराम के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button