Breaking NewsNational

कोरोना पॉजिटिव पाए गए पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापात्र

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री सौमेन महापत्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि, उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। महापात्र ने उनके संपर्क में आए लोगों से गृह पृथक-वास में रहने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति चिंताजनक है और इसने मुझे भी नहीं बख्शा, लेकिन मुझमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। मेरा सभी से से अनुरोध है कि कृपया घर में रहें और सरकार के दिशानिर्देशों का अनुपालन करें।’’

सूत्रों ने बताया कि महापात्र इस समय पूर्वी मिदनापुर जिले के पंसकुरा स्थित अपने आवास में ही गृह पृथक-वास में हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के अग्नि सेवा मंत्री सुजीत बोस भी मई महीने में कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए।

कोरोना वायरस की वजह से सोमवार को बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक की मौत हो गई। उनका नाम समरेश दास है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री कृष्णेन्दु नारायण चौधरी व बांग्ला फिल्मों के मशहूर निर्देशक राज चक्रवर्ती भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इस बीच में रविवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 3,274 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,38,870 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण से 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2794 हो गयी है।

बुलेटिन में कहा गया कि शनिवार से 3048 मरीज ठीक हो गए । राज्य में वर्तमान में 28,069 मरीजों का उपचार चल रहा है । पिछले 24 घंटे में 37,149 नमूनों की जांच की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button