उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना हुए कोरोना वायरस के शिकार, पढ़िए पूरी खबर
कानपुर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने कोरोना के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।”
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश सरकार में दो कैबिनेट मंत्रियों चेतन चौहान और कमला रानी का निधन हो चुका है जबकि बृजेश पाठक और सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। अब कोरोना से जंग लड़ने वाले मंत्रियों में सतीश महाना भी शामिल हो गए हैं।