चीनी सैनिकों ने लद्दाख में फिर किया समझौते का उल्लंघन, पढ़िए पूरी खबर
लेह। भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति नजर नहीं आ रही है। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब चीनी सैनिकों ने लद्दाख में एक बार फिर से समझौते का उल्लंघन किया है। यहां चीनी सैनिकों ने समझौते के बाहर जाकर हरकत करने की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। ऐसे में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हुई।
यह झड़प 29 अगस्त की रात में हुई। झड़प के बाद रविवार को एक हाईलेवल मीटिंग रखी गई थी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे मौजूद, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, एनएसए अजीत डोभाल थे। वहीं, आज भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हो रही है। यह बातचीत चशूल में चल रही है।
चीन ने यहां पैंगोंग त्सो झील के इलाके में यथास्थिति को बदलने की कोशिश करते हुए भारतीय सेना को उकसाने के लिए सैन्य कदम उठाया। चीनी सैनिकों के इस कदम के बाद भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें कड़ा जवाब दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के सैनिकों के बीच 29/30 की रात को पैंगोंग त्सो झील के इलाके में झड़प हो गई।