कंगना ने तस्वीर शेयर कर लिखा- आख़िर में जीत भक्ति की होती है
मुंबई। कंगना रनौत की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे कोर्ट 22 सितंबर को सुनवाई करेगी। बीएमसी के कोर्ट से समय मांगा है और बीएमसी को अगली सुनवाई तक किसी भी तरह की तोड़-फोड़ नहीं कर सकती है। हाईकोर्ट में कंगना को 14 सितंबर तक बीएमसी को 18 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
कंगना रनौत इसी टूटे ऑफिस से काम करेंगी। कंगना ने ट्वीट करके बताया कि उनके पास ऑफिस की मरम्मत के लिए पैसे नहीं हैं वह इसी टूटे ऑफिस से काम करेंगी। कंगना के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में आए हैं। कंगना 14 सितंबर को अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जा रही हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ ड्रग्स की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कंगना रनौत ने शेयर की तस्वीर
कंगना रनौत ने ट्वीट किया- सुप्रभात दोस्तों यह फ़ोटो सोमनाथ टेम्पल की है, सोमनाथ को कितने दरिंदों ने कितनी बार बेरहमी से उजाड़ा, मगर इतिहास गवाह है क्रूरता और अन्याय कितने भी शक्तिशाली क्यूँ न हो आख़िर में जीत भक्ति की ही होती है, हर हर महादेव
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1304599049979469824?s=20
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए कंगना रनौत के सपोर्ट में
बृहन्मुंबईनगर निगम(बीएमसी) द्वारा बांद्रा स्थित अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ किए जाने के बाद अभिनेता हिमांश कोहली उनके समर्थन में आ गए हैं। उनका कहना है कि अपने सपनों का घर बनाने के लिए एक इंसान को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उसे नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है।