किसान कानून के विरोध में दिल्ली में आगजनी, पढ़िये पूरी खबर
नई दिल्ली। किसान बिल का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने राजपथ पर आगजनी की। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एक ट्रक में पुराने ट्रैक्टर को लोड कर राजपथ पर लेकर आए और बीच सड़क पर ट्रैक्टर में आग लगा दी।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पा लिया। वहीं, दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर ट्रैक्टर जलाने के मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पांचों के नाम मंजोत सिंह, रमनदीप सिंह सिंधु, राहुल, साहिब और सुमित है।
दमकल अधिकारियों के अनुसार उन्हें सुबह सात बजकर 42 मिनट पर घटना की जानकारी मिली और दमकल की दो गाड़ियों को तुरन्त मौके पर भेजा गया। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने कहा, ‘‘ करीब 15-20 लोग सुबह सवा सात से साढ़े सात बजे के बीच इकट्ठे हुए और उन्होंने ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की।
आग बुझा दी गई है और ट्रैक्टर वहां से हटा दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वारदात में शामिल लोगों की पहचान भी की जा रही है।’’