देहरादून पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को दबोचा, पढ़िये पूरी खबर
देहरादून। पछवादून में कोतवाली विकासनगर व थाना सहसपुर की पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार के युवक समेत दो आरोपितों को स्मैक के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। थाना सहसपुर की पुलिस रविवार को माजरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान दारोगा किशन देवरानी को एक युवक पर शक हुआ। पुलिस ने फार्म हाउस के पास माजरी को जाती सड़क पर चेकिंग के दौरान शक के आधार पर पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपित के पास से 6.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान संजू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिकरौढा निकट खेड़ा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के रूप में बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। एसएसआइ कुलदीप पंत ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा।
वहीं कोतवाली के दारोगा रवि प्रसाद कवि शनिवार की रात में धौलातप्पड़ क्षेत्र के मुंडियावाला में चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक युवक से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद समून पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी जंगलात रोड सहसपुर के रूप में बताई। एसएसआइ रामनरेश शर्मा के अनुसार आरोपित को जेल भेजा गया