Breaking NewsLifeNational
जानिए भारी और हल्के फर्नीचर को किस दिशा में रखना होता है शुभ
वास्तु शास्त्र में आज जानिए फर्नीचर रखने की दिशा के बारे में। वजन के हिसाब से फर्नीचर हल्का या भारी, दोनों तरह का हो सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्के फर्नीचर को, जैसे मेज-कुर्सी आदि को पूर्व दिशा में रखना ठीक होता है, जबकि भारी फर्नीचर को दक्षिण-पूर्व दिशा रखना अच्छा माना जाता है।
इन दिशाओं में फर्नीचर रखने से घर-परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है और जीवन में सबकी लगातार गति होती है। साथ ही बिजनेस में बढ़ोतरी होती है।