उत्तराखंड की नन्ही कलाकार चाहत सिंह राजावत से प्रभावित हुए अभिनेता अनुपम खेर, शेयर किया वीडियो
देहरादून। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से उत्तराखंड की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत से बातचीत का वीडियो शेयर किया है। अनुपम खेर चाहत के राष्ट्रवाद और भारत पर विचारों से खासे प्रभावित हुए। बता दें कि चाहत अनुपम खेर की वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ में काम कर रही है।
गौरतलब है कि प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग के चलते मसूरी में है। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देहरादून की चाहत सिंह राजावत का वीडियो शेयर किया है। यह बच्ची चाहत सिंह राजावत उनकी वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स में काम कर रही है। इस वीडियो में अनुपम खेर चाहत सिंह राजावत से पूछ रहे हैं कि बेटा आप का नाम क्या है। इस पर वो कहती है मेरा नाम चाहत सिंह राजावत है। कक्षा चार में पढ़ रही चाहत ने अनुपम खेर से बातचीत में कहा कि अपने देश-धर्म की रक्षा करनी है, उसे बचाना है तो हर किसी को राष्ट्रवादी होना ज़रूरी है। चाहत ने अनुपम से बेबाकी से कहा कि वह भी राष्ट्रवादी बन कर अपने देश धर्म की रक्षा करेगी।
Meet #Chaahat!! She is from #Dehradun and is doing a role with me in #Mussoorie for the movie #TheKashmirFiles. Her thoughts on Nationalism and India blew my mind. She represents the #GirlPower of modern India. Jai Ho to #Chaahat & her thinking. 🙏😍 🇮🇳#GirlPower #India #JaiHind pic.twitter.com/GbQmZ6uRFh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 21, 2020
बताते चलें कि उत्तराखंड की नन्ही कलाकार चाहत सिंह राजावत बीते काफी समय से अभिनय के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पढ़ाई के साथ ही उनकी अभिनय में खासी रुचि है। इसी के चलते वे कई मंचों पर अभिनय के साथ ही बॉलीवुड के कईं प्रोजेक्ट्स में अहम किरदार निभा चुकी हैं। हाल ही में चाहत दूरदर्शन के ‘टेल्स ऑफ लाम्बा’ नामक धारावाहिक में भी नज़र आई थीं। इसके अलावा वो कईं मशहूर ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी कर चुकी हैं। चाहत सिंह राजावत अक्सर देश भक्ति से जुड़े कईं मंचों पर भी नज़र आ चुकी हैं। चाहत की राष्ट्र भक्ति को देखते हुए देश के मशहूर सुदर्शन चैनल ने हाल ही में उनपर एक विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया था। वहीं चाहत सिंह राजावत के राष्ट्रप्रेम के जज्बे को देख अनुपम खेर भी खुद को प्रभावित होने से नहीं रोक पाए।