ग्राहक बन बुक स्टोर पहुंचे मानव कौल, खरीदीं खुद की किताबें
देहरादून। प्रसिद्ध लेखक, अभिनेता और निर्देशक मानव कौल सोमवार को दून पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राहक बनकर कनक चौक स्थित बुक वर्ल्ड से स्वरचित तीन किताबें खरीदीं और कर्मचारियों से इनके बारे में फीडबैक भी लिया। तकरीबन 10 मिनट तक वह दुकान के कर्मचारियों से बात करते रहे, लेकिन मास्क पहने होने की वजह से कोई उन्हें नहीं पहचान पाया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर किताब खरीदने की पोस्ट शेयर की तो उनके प्रशसंक दुकान पर पहुंच गए, लेकिन तब तक मानव वहां से निकल चुके थे।
बुक वर्ल्ड के संचालक रणधीर अरोड़ा ने बताया कि लेखक मानव ने कर्मचारियों से पूछा कि मानव कौल कैसा लेखक है, क्या उनकी किताब बिकती भी हैं। मुझे उनकी तीन किताबें दे दो, जिसके बाद कर्मचारी ने उन्हें ‘ठीक तुम्हारे पीछे’, ‘अंतिमा’ और ‘चलता फिरता प्रेत’ पुस्तक दिखाई। दुकान से निकलने से पहले उन्होंने खुद के देहरादून में होने की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘अपनी ही किताब खोजता लेखक’।
अरोड़ा ने बताया कि उन्हें भी दुकान पर मानव कौल के आने तक तब पता चला, जब 10 मिनट में उनकी 15 से 20 किताबें बिक गईं। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान पर आए थे तो वह खुद किसी काम से बाहर गए थे, इसलिए कर्मचारियों से ही मानव कौल की बात हुई। सूत्रों की माने तो मानव कौल इन दिनों उत्तराखंड की वादियों के दीदार करने यहां आए हैं।