Breaking NewsNationalUttarakhand

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं: आजाद अली

देहरादून,(१० नवंबर)। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद अली ने सहसपुर क्षेत्र के एक विधालय के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अलग-अलग स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं एंवं वहाँ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए आजाद अली ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होनें कहा कि नन्हीं पौध रुपी आज के बच्चे ही कल के मजबूत भारत का निर्माण करेंगे।

अपने सम्बोधन के दौरान आजाद अली ने अपने द्वारा चलाऐ जा रहे पछवादून बचाव अभियान का भी  जिक्र किया और उनके द्वारा किये जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र का विरोध एवं पछवादून को स्वच्छ बनाने के अभियान से जुड़ने की स्थानीय जनता एवं वहाँ मौजूद लोगों से अपील की।

सहसपुर क्षेत्र के चांदपुर में स्थित अनुनाद विधालय के कार्यक्रम में आजाद अली ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता रामशरण नौटियाल एवं उनके पुत्र व बालीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल की जमकर प्रशंसा की।
आजाद अली ने फिल्म जगत में जुबिन की सफलता पर उन्हें बधाई दी व इसके साथ ही स्कूल प्रशासन को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएँ दी।

आजाद अली ने विधालय को आवश्यकता पडने पर हर संभव सहायता देने की भी  बात कही।
इस अवसर पर भाजपा नेता रामशरण नौटियाल, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, जुबिन नौटियाल, कासिम अली ग्राम प्रधान डोबरी समेत कई गणमन्य व्यक्ति एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button