Breaking NewsUttarakhand

राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में शूटर्स वर्ल्ड एकेडमी ने जीते 4 गोल्ड 5 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल

देहरादून। 19 वी राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में शूटर्स वर्ल्ड एकेडमी जीते 4 गोल्ड 5 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल। एकेडमी के 12 शूटर्स नार्थ जान और 6 शूटर्स ने नेशनल लेवल के लिए हुए क्वालीफाई।

मेडल जितने वालों में 10मी0 एयर पिस्टल ISSF सिनियर वर्ग में अर्जुन सिंह ने व्यक्तिगत ब्रांज मेडल एवं सार्थक रघुवंशी और अंशुमन के साभ सिल्वर मेडल जीता। 10मी0 ISSF जूनियर महिला वर्ग में उन्नति रघुवंशी ने व्यक्तिगत ब्रांज मेडल एवं वैशाली और यशश्वी के साथ टीम सिल्वर मेडल जीता।

पिस्टल वर्ग के NR केटगरी में गौरव क्षेत्री जबजोत और निखिल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। पिस्टल वर्ग के जूनियर केटगरी में शौर्य तरार और देवदक्ष ने ब्रांज मेडल जीता।

50मी0 पिस्टल में सार्थक, सिद्दार्थ ठाकुर,समीर अंसारी और उदित नौटियाल ने सिल्वर मेडल जीतते हुए नार्भ जान के लिए भी क्वालिफाई किया।

25वी0 पिस्टल में अर्जुन सिंह और सिद्दार्थ ठाकुर ने गोल्ड मेडल जीतते हुए नार्थ जॉन के लिए क्वालिफाई किया। इसके साथ ही 10वी0 पिस्टल वर्ग में उदित नौटियाल, आराधना ध्यानी और अंगद पवारे ने स्टेट की क्वालीफाई स्कोर प्राप्त कर नार्भ जोन शूटर्स चेम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया।

नार्थ जॉन और नेशनल स्तर प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे

अकेडमी के कोच अक्षय आनंद ने बताया कि ये सभी बच्चे आने वाले नार्थ जॉन और नेशनल स्तर प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 1 फरवरी से 10 फरवरी तक उत्तराखंड राज्य राइफल संघ के द्वारा जसपाल राणा रेज में आयोजित हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button