युवा नेता के रूप में एक अलग पहचान बनाई है नरेंद्र प्रसाद ने
अल्मोड़ा। जिला मंत्री और क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी नरेंद्र प्रसाद ने अपने काम से और अपनी लगन से जागेश्वर विधानसभा में युवा नेता के रूप में एक नई और अलग पहचान बनाई है।
पिछले मार्च के महीने से जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से लेकर आज तक नरेंद्र प्रसाद ने अल्मोड़ा जिले में पड़ने वाले गांव मे जाकर न केवल लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया बल्कि खुद के पैसे से लोगो को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया।
साथ ही नरेंद्र प्रसाद जी अलमोड़ा ज़िले के पहले ऐसे युवा नेता हैं जिन्होंने अपने गांव में खुद के खर्चे से क्वारनटीन सेंटर खोला ताकि बाहर से आने वाले लोगों से ये बिमारी ना फैल सके।
उनके इस काम के लिए उनको कई संस्थाओं की ओर से सम्मनित भी किया गया। वही अगर उनके द्वारा किए गए कार्यों की बात करे तो उनके द्वारा पर्यावरण दिवस पर गांव मैं 5000 पेड़ लगाने का कार्य शुरू किया गया है और एसके लिए उन्होने गांव के लोगो को जागरूक भी किया।
खुद हरेला पर्व पर गांव के लोगो के साथ मिलकर इसकी शुुरुवात भी कर दी है। साथ ही उनके द्वारा पुराने पानी के स्रोतों की भी मरमत कराई गई जिससे आज लोग पानी पी रहे हैं। वही उनके द्वार जंगलो मैं बरसात के पानी को रोकने के लिए बनाए गए तालाबों की तारीफ़ खुद अलमोड़ा ज़िले के वनाधिकारियों ने की।
वही युवा नेता नरेंद्र प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री के रूप में भी अल्मोड़ा जिले में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है और इसी का नतीजा है कि जब प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जागेश्वर विधानसभा के दौरे पर आये तो उन्होंने युवा नेता नरेंद्र प्रसाद की तारीफ भी की।