Breaking NewsBusinessNational

निपटा लें बैंक से जुड़े सारे काम, इतने दिन नहीं होगा कोई काम

नई दिल्‍ली। यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो इसे इसी हफ्ते निपटा लें, वर्ना आपको फ‍िर 3 अप्रैल तक इंतजार करना होगा। 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच केवल दो वर्किंग-डेज हैं, जब‍ बैंकों में काम होगा। ऐसे में आपके पास दो विकल्‍प हैं, या तो आप इसी हफ्ते अपने सभी जरूरी काम निपटा लें, या फि‍र 4 अप्रैल तक इंतजार करें।

27 मार्च से 29 मार्च तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। 27 मार्च को चौथा और आखिरी शनिवार है, जिससे बैंकों में अवकाश रहेगा। 28 मार्च को रविवार है। 29 मार्च को होली के कारण राष्‍ट्रीय अवकाश है। पटना में बैंक 30 मार्च को भी बंद रहेंगे, क्‍योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलीडे लिस्‍ट में पटना में अवकाश बताया गया है। 31 मार्च को अवकाश नहीं है लेकिन इस दिन बैंकों में उपभोक्‍ता से जुड़े कोई काम नहीं होंगे क्‍योंकि यह वित्‍त वर्ष का आखिरी दिन है और बैंक इस दिन अपने एकाउंट्स को अपडेट करेंगे।

इस हफ्ते और अगले हफ्ते बैंक अवकाश की लिस्‍ट

27 मार्च- चौथा शनिवार

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली

30 मार्च- पटना में छुट्टी। बाकी देश में बैंक खुलेंगे।

31 मार्च- वित्‍त वर्ष का अंतिम दिन अवकाश

1 अप्रैल- बैंक अकाउंट क्‍लोजिंग अवकाश

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे

3 अप्रैल- पहला शनिवार – वर्किंग डे

4 अप्रैल- रविवार

बैंकों में अवकाश विशिष्‍ट क्षेत्र या राज्‍य के अनुसार अलग-अलग होते हैं। आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा बैंक पूरे देश में गैजेटेड अवकाश के दिन बंद रहते हैं।

अप्रैल 2021 में बैंक अवकाश

1 अप्रैल, गुरुवार- ओडिसा डे, बैंको के सालाना अकाउंट्स का क्लोजिंग ईयर

2 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे

4 अप्रैल, रविवार- ईस्टर (Easter)

5 अप्रैल, सोमवार- बाबू जगजीवन राम जयंती

13 अप्रैल, मंगलवार- उगड़ी, तेलुगू न्यू ईयर, गुड़ी पाड़वा, वैसाख, बिजू फेस्टिवल, बोहाग बिहू

14 अप्रैल, बुधवार- डॉ. अंबेडकर जयंती, तमिल न्यू ईयर, अशोकी महान की जयंती।

15 अप्रैल, गुरुवार- हिमाचल डे, विशु, बंगाली न्यू ईयर, सरहुल

21 अप्रैल, गुरुवार- रामनवमी

25 अप्रैल, रविवार- महावीर जयंती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button