आजाद अली ने किया शेरपुर स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारम्भ
देहरादून। जनसेवक आजाद अली ने पछवादून क्षेत्र के शेरपुर में रविवार को एक स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारम्भ किया। इस एकेडमी का नाम ‘शेर—दून स्पोर्ट्स एकेडमी’ रखा गया। शिमला बाईपास रोड पर स्थित शेरपुर ग्राम में इस ऐकेडमी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी आजाद अली के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजाद अली ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि पछवादून क्षेत्र में खेलकूद अकादमी का शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां खेलकूद अकादमी बनने से शेरपुर क्षेत्र समेत पूरे पछवादून के बच्चों एवं युवा खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा और कई नन्हीं व युवा प्रतिभाएं इस अकादमी द्वारा मिलने वाली सेवाओं से लाभान्वित होंगी व उनकी प्रतिभा में निखार आयेगा।
समाजसेवी आजाद अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनके द्वारा एकेडमी को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जायेगा। आजाद अली ने कार्यक्रम में आमंत्रित करने एवं इस कार्य का शुभारंभ उनके हाथों करवाने पर एकेडमी के अध्यक्ष हरिराम सिंह कुंवर का आभार प्रकट किया।
एकेडमी के अध्यक्ष हरिराम सिंह कुंवर ने बताया कि उनके दो पुत्रों में एक पुत्र सेना में जबकि दूसरा पुलिस सर्विस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका एक पुत्र रोहित (लवीश) बॉक्सींग में क्षेत्र का नाम देशभर में रौशन कर चुका है। उनका एवं उनके परिवार का सपना था कि वे क्षेत्र में खेलकूद अकादमी की स्थापना करें जिससे क्षेत्र के बच्चे लाभ उठा सकें व खेलकूद की सुविधाएं प्राप्त कर सकें। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन देने का मन बनाया और जनसेवक आजाद अली की सहायता से शेरपुर में ‘शेर—दून स्पोर्ट्स एकेडमी’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उस्मान थानवी, रीता शर्मा, अमर सिंह कश्यप और राजेश शर्मा आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखकर कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में ‘पछवादून बचाओ संघर्ष समीति’ के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।