चमोली में भारत-चीन सीमा के पास टूटा ग्लेशियर, पढ़िये पूरी खबर
बता दें कि इन दिनों सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़क निर्माण के लिए वहां मजदूर कार्य कर रहे हैं। अत्यधिक बर्फबारी होने से सीमा क्षेत्र में वायरलेस टेस भी काम नहीं कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से नीती घाटी में अत्यधिक बर्फबारी हो रही है। मलारी से आगे जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है, जिससे सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की घटना का गृह मंत्री अमित शाह ने तुरंत संज्ञान लिया है और हमे मदद का आश्वासन दिया है तथा साथ ही आईटीबीपी को सतर्क रहने का आदेश दिया है।
इससे पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा था कि वे लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हैं। उन्होंने कहा- “नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने अलर्ट जारी कर दिया है, मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं।”