26 मई को लाल रोशनी में नहाएगा चांद, नज़र आएगा साल का पहला ‘सुपर मून’
नई दिल्ली। पिछले महीने दुनिया ने पहला सुपरमून देखा गया था, अब अगले हफ्ते दूसरा सुपरमून 26 मई को देखने को मिलेगा। 14 मिनट 30 सेकंड के लिए सुपरमून दिखेगा।
क्या है सुपर मून ?
सुपर मून शब्द की उत्पत्ति खगोल विज्ञान में नहीं बल्कि ज्योतिष में हुई है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) एक सुपर मून को तब परिभाषित करता है जब एक पूर्ण चंद्रमा पृथ्वी के चारों ओर अपनी कक्षा में अपने निकटतम बिंदु पर होता है। सुपर मून चंद्रमा को आकार में थोड़ा बड़ा दिखाता है और सामान्य से अधिक चमकीला दिखता है।
कब है अगली पूर्णिमा ?
इसे ब्रिटेन में Flower Moon कहते हैं क्योंकि मई के महीने से वहां फूल खिलने शुरू होते हैं। अमेरिका में सुपरमून काफी साफ दिखाई देगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और दक्षिणपूर्व एशिया में भी सुपरमून का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते 26 मई को दिखने वाला सुपरमून साल का दूसरा और ज्यादा बड़ा सुपरमून होगा। इससे पहले 26 अप्रैल को सुपर पिंक मून दिखा था।