Breaking NewsEntertainment

विराट-अनुष्का ने बचाई मासूम की जान, पढ़िए पूरी खबर

मुंबई। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक ऐसा नेक काम किया है जिसके लिए लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कपल ने 16 करोड़ रुपये इकट्ठे कर एक मासूम बच्चे की जान बचा ली है। अयांश गुप्ता नाम के एक बच्चे को एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) नाम की बीमारी थी। अयांश के इलाज के लिए एक बेहद महंगी दवाई की जरूरत थी, जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ है। अयांश के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए उनके पेरेंट्स ने ‘AyaanshFightsSMA’ के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया था। इस ट्विटर हैंडल पर विराट और अनुष्का को थैंक्स कहा है।

16 करोड़ की दवाई दिलाने में विराट-अनुष्का ने की मदद 

‘AyaanshFightsSMA’ से ट्वीट किया गया- ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि इस मुश्किल सफर का इतना खूबसूरत अंत होगा। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमें अयांश की दवाई के लिए 16 करोड़ रुपये की जरूरत थी और यह राशि हमने हासिल कर लिया है। उन सभी को बहुत शुक्रिया, जिन्होंने हमें सपोर्ट किया। यह आपकी जीत है।’

विराट-अनुष्का की हो रही तारीफ 

‘AyaanshFightsSMA’से ट्वीट किया गया, ‘कोहली और अनुष्‍का हमने हमेशा बतौर फैंस आपसे प्‍यार किया, मगर आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया, वो उम्‍मीदों से परे था। आपने छक्‍के के साथ जिंदगी का मैच जीतने में हमारी मदद की।’

Advertisements
Ad 23

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कोरोना के खिलाफ जंग में भी लोगों की मदद के लिए सामने आए थे। विराट ने अनुष्का के साथ मिलकर 11 करोड़ की राशि इकट्ठा की थी। इन पैसों को ऑक्सीजन और चिकित्सा से जुड़ी अन्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल में लाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button