उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज़, दूनघाटी में रुक-रुककर हो रही बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग मूड में नजर आ रहे मौसम ने शनिवार सुबह एक बार फिर अपना नया रूप दिखाया। शुक्रवार की तेज धूप के बाद राजधानी देहरादून में शनिवार तड़के काली घटाएं घिर आई, जिसके बाद दूनघाटी पर बादल बरसने लगे। ताजा समाचार के अनुसार देहरादून में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
शनिवार सुबह देहरादून में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, देहरादून समेत पांच जिलों में अगले कुछ दिन हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य मैदानी जिलों में चटख धूप खिलने से तापमान में इजाफा हो सकता है।
यदि बीते दिन की ही बात की जाए तो शुक्रवार को मैदानी इलाकों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही, जिससे तापमान में भी इजाफा हुआ। वहीं, पर्वतीय इलाकों में दिनभर बादल मंडराते रहे। हालांकि, शाम तक कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।