Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

जुबिन के इस गीत में नज़र आईं देहरादून की चाहत

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून निवासी बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध किया हुआ है। बहुत कम उम्र में ही चाहत ने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। जिसके चलते उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। इसी क्रम में बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत अब बॉलीवुड के मशहूर गायक एवं उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल के नए गीत में नजर आ रही हैं।

maxresdefault

यदि जुबिन नौटियाल की ही बात की जाए तो वे अपने गीतों के माध्यम से लगातार श्रोताओं का दिल जीतते आ रहे हैं। मंगलवार को उनका “बेदर्दी से प्यार का सहारा ना मिला” गीत यूट्यूब पर रिलीज हुआ। देहरादून और मसूरी की वादियों में फिल्माए गए इस गीत में देहरादून की बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

इस गीत को अब तक बारह मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। मीत ब्रदर्स का नया गाना “बेदर्दी से प्यार का” यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। टी सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत इस गाने में अभिनेता गुरमीत चौधरी और शेरिन नजर आ रहे हैं। गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है और आवाज देहरादून के जुबिन नौटियाल ने दी है।

Advertisements
Ad 13

जुबिन ने बताया कि इस गाने को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उत्तराखंड में काफी बड़े स्तर पर बॉलीवुड फिल्म एवं गीतों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब हमारी खुद की फिल्म सिटी होगी और यहाँ के क्षेत्रीय कलाकारों को बड़े पैमाने पर काम मिलने लगेगा।

20210609_143444

वहीं “द कश्मीर फाइल्स” वेब सीरीज में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी के रोल में नजर आने वाली बाल कलाकार चाहत सिंह राजावत ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। चाहत की मां गीतांजलि ने “विनर टाइम्स” को बताया कि अभिनेता गुरमीत चौधरी के साथ काम करने को लेकर चाहत काफी खुश है। उन्होंने बताया कि चाहत के पास अभी बॉलीवुड के कई ऑफर आ रहे हैं। साथ ही वो कईं अन्य प्रोजेक्ट में भी बिजी है। जल्दी वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आएंगी।

[wonderplugin_gallery id=”1″]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button