सीएम तीरथ सिंह रावत से मिले इंडियन आइडल प्रतियोगी पवनदीप, मुलाकात के बाद कही ये बात
देहरादून/मुंबई। मशहूर टेलीविजन सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के लोकप्रिय प्रतियोगी पवनदीप राजन ने अपनी व्यस्त शूटिंग से समय निकालकर उत्तराखंड के चंपावत में अपने घर का दौरा किया है। अपने राज्य को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने वाले पवनदीप को घर लौटने के बाद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत से मिलने का भी मौका मिला। उन्होंने इंडियन आइडल की अपनी आगे की जर्नी के लिए अपने राज्य के सीएम का आशीर्वाद मांगा और मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें एक शॉल भी भेंट की गई।
पवनदीप राजन ने कहा, “मैं अपने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश हूं। इंडियन आइडल 12 के मंच ने वास्तव में मुझे जितना सोचा था उससे कहीं अधिक दिया है। यह सबसे प्रतिष्ठित शो में से एक है। लोकप्रियता और सम्मान के साथ-साथ लोगों के प्यार के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। मेरे लिए, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने का यह क्षण बहुत खास है और मेरी यादों में ये हमेशा के लिए रहेगा।”
दरअसल, इंडियन आइडल की टीम पिछले दो महीने से दमन में बायो बबल में शूटिंग कर रही थी। इस वजह से उन्हें अपने परिवार से मिलने का मौका नहीं मिल पाया है। अब महाराष्ट्र में शूटिंग की मंजूरी मिलने के बाद आइडल की पूरी टीम मुंबई लौट आई है। हालांकि, इंडियन आइडल 12 टीम के पास लगभग एक महीने के एपिसोड की सीरीज है, क्योंकि वे एक के बाद एक दो एपिसोड शूट करते हैं।